CG Board Assignment 5 Class 12th Hindi Pdf { December}|सीजी बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा बारहवीं हिंदी दिसम्बर 2021

 

Table of Contents

CG Board Assignment 5 Class 12th Hindi PDF Download || सीजी बोर्ड कक्षा 12 वी विषय हिंदी माह दिसम्बर 


Hello Students
आप सभी का हमारी वेबसाइट hcwriting.com पर स्वागत है।

                              

Assignment 5 Class 12th Hindi Pdf Download { December} 


Dear students जैसा की आप सभी जानते है की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CGBSE ) ने assignment 5 class 12th hindi 2021 जारी कर दिए हैं।CG board assignment 5 class 12th hindi pdf का पूरा सॉल्यूशन ( Answer) आप इस पोस्ट में देखने वाले हैं। 

हमारी वेबसाइट hcwriting.com से आपको दिसंबर माह के assignment 5 class 12th hindi pdf download के सभी विषयों ( All subject) के उत्तर PDF में आपको उपलब्ध कराए जाएंगे। Hindi assignment 5 class 12th pdf का पूरा सॉल्यूशन आप हमारी वेबसाइट hcwriting.com से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।


CG Board Assignment 5 Class 12th Hindi PDF Download  { December 2021 }


Dear Students जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) द्वारा हर महीने छात्रों को CG Board Assignment 2021 दिया जा रहा हैं। अब तक छात्रों को चार असाइनमेंट दिए जा चुके है। और आज की पोस्ट में हम आपको सीजी बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा बारहवीं हिंदी के उत्तर बताएंगे। आप बहुत ही आसानी से Assignment 5 class 12th hindi pdf का पूरा उत्तर हमारी वेबसाइट hcwriting.com से डाउनलोड कर सकते हैं।


Hindi Assignment 5 Class 12th December Pdf Download करे


Dear students cg board assignment 5 class 12th hindi pdf ( Assignment 5 class 12th hindi pdf 2021) के सभी विषयों ( All Subjects) के उत्तर ( Answer) का लिंक (  Pdf link) आपको नीचे दी गई है।


English Assignment 5 class 12th 2021 PDF

[ PDF download here] 


                    दिसंबर असाइनमेंट – 5

             कक्षा – 12वीं    हिंदी

प्रश्न -1)समाचार माध्यमों में काम करने वाले पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं? संक्षेप में समझा कर लिखो।

उत्तर – समाचार माध्यमों में पत्रकार तीन प्रकार के होते हैं
1) पूर्णकालिक पत्रकार
2)अंशकालिक पत्रकार
3) फ्रीलांसर

1) पूर्णकालिक पत्रकार:
पत्रकार किसी ने किसी समाचार संगठन का नियमित कर्मचारी होता है और वेतन आदि सभी सुविधाओं को प्राप्त करता है|

2) फ्रीलांसर
पत्रकार का किसी विशेष समाचार संगठन से संबंध नहीं होता ।वह अलग-अलग समाचार पत्रों के लिए लिखता है और बदले में कुछ परिश्रमिक प्राप्त करते हैं।

3) अंशकालिक पत्रकार
अंशकालिक पत्रकार किसी भी समाचार संगठन द्वारा निश्चित किए गए मानदेय पर कार्य करता है।


प्रश्न -2 इंटरनेट पर समाचार विषय पर आलेख लिखो

उत्तर-।               “इंटरनेट पर समाचार”

हमारे देश में इंटरनेट का प्रथम दौर सन 1993 से शुरू हुआ ।इंटरनेट समाचार के प्रथम दौर में जहां विश्व में अनेक प्रयोग हुए ,वही हमारे यहां भी अनेक प्रयोग हुए ।इंटरनेट पत्रकारिता को ऑनलाइन पत्रकारिता भी कहा जाता है। जो लोग इंटरनेट का प्रयोग करने के आदी हो चुके हैं उन्हें अब कागज पर छपी समाचार बासी लगती हैं। वह घंटे घंटे बाद खुद को अपडेट करते रहते हैं।

                    प्रतिवर्ष 50 से 55% इंटरनेट कनेक्शन को की संख्या बढ़ जाती है ।क्योंकि यह एक ऐसा जनसंचार माध्यम है जिसमें हम विश्व के एक कोने से दूसरे कोने तक की खबरें पढ़ते हैं । यही नहीं हम संपूर्ण संसार की चर्चा तथा परिचर्चा में भाग ले सकते हैं। परंतु हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि इंटरनेट केवल एक औजार है जिसके द्वारा हम सूचना प्राप्त करते हैं। अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।


प्रश्न -3 बच्चों की एकाग्रता कैसे बढ़ाए विषय पर फीचर लिखिए।

उत्तर –       “बच्चों की एकाग्रता कैसे बढ़ाए”

सब बच्चे एक जैसे नहीं हो सकते कुछ शुरुआत से चंचल होते हैं तो कुछ बहुत संयमी । बच्चों की एकाग्रता का असर सीधे-सीधे उनकी पढ़ाई पर होता है ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों की एकाग्रता या ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ गतिविधियों का सहारा लें।

1) अपने घर में माहौल बनाइए
आप जैसा चाहते हैं वैसा पाने के लिए आपको अपने घर का माहौल भी बनाना होगा । अगर आप चाहते हैं कि बच्चा रोज सुबह उठकर पढ़ने बैठ जाए तो उसे घर पर वैसा माहौल भी दे । आसपास की सभी गतिविधियों को कुछ समय के लिए रोक दे ।साथ में ध्यान रहे अगर वह पढ़ाई के लिए बैठ रहा है तो उसका ध्यान केवल पढ़ाई पर ही हो।

2) अनुशासन है जरूरी
अनुशासन सबसे बड़ी कुंजी है यानी हर बार नियम के साथ बच्चों को बैठने को बोले हमें मालूम है कि शुरू शुरू में उसे बहुत मुश्किल होगी खासकर छोटे बच्चों को जिन्हें अभी एक साथ बैठना बहुत मुश्किल भरा लगता है। ऐसे में कभी उन्हें पानी चाहिए तो कभी उन्हें वह समझाना होगा बेहतर रहेगा कि आप पढ़ाई के लिए बैठने से पहले ही उन्हें यह सब काम खत्म करने को बोल दे।

3) समय अधिक है तो उसका सही इस्तेमाल करें
आज बच्चों को न तो स्कूल आना जाना है और ना ही किसी दूसरी क्लास में ।ऐसे में बच्चों के पास काफी समय बचता है बच्चे अपने इस समय का सही इस्तेमाल करें। इस समय वह अपनी पहली कक्षा के पूर्ण अभ्यास में लगा सकते हैं या फिर अपने लेखन को लेखनी को सुधारने में ।इससे उन्हें पढ़ाई के लिए बैठने की आदत भी हो जाएगी


प्रश्न -4 काव्यांश का भाव सौंदर्य लिखिए।
उत्तर -काव्यांश में शायर मां द्वारा बच्चे को नहलाने की क्रिया का वर्णन करते हुए मां और बेटे के पारस्परिक स्नेह प्रदर्शन का चित्रण करता है |मां अपने बच्चे को नील आती है उसके बाल बनाती है उसे कपड़े बनाती है| ऐसा करने पर बच्चा बड़े प्यार से मां की ओर देखते हैं।


ब) रुबाई छंद का परिचय देते हुए इस अंश की भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
उत्तर -रुबाई उर्दू भाषा का छंद है इसकी भाषा की विशेषता यह है कि इसमें उर्दू एवं लोक भाषा के विशिष्ट शब्द प्रयोग किए गए हैं। जैसे रुबाई में गैसू, घुटनियों, कंगी , पिन्हाती आदि विशिष्ट शब्द प्रयुक्त हैं।


प्रश्न -5) दूर के ढोल सुहावने होते हैं क्योंकि उनकी कर कर्कशता दूर तक नहीं पहुंचते परंतु उसकी कर्कशता समीप लोगों को भी कटु प्रतीत नहीं होती क्यों लिखिए।

उत्तर – दूर के ढोल सुहावने होते हैं क्योंकि उनकी कर्कशता दूर तक नहीं पहुंचती ।जब ढोल के पास बैठे हुए लोगों के कान के पर्दे पढ़ते रहते हैं तब दूर किसी नदी के तट पर संध्या समय ,किसी दूसरे के कान में वही शब्द मधुरता का संचार कर देते हैं । दौर के उन्हीं शब्दों को सुनकर वह अपने हृदय में किसी के विवाह उत्सव का चित्र अंकित कर लेता है 


 कोलाहल से पूर्ण घर के एक कोने में बैठी हुई किसी लज्जा शीला नव वधू की कल्पना वह अपने मन में कर लेता है ।उस नववधू के प्रेम ,उल्लासम , संकोच और विषाद संयुक्त के कंपन ढोल की कर्कश ध्वनि को मधुर बना देते हैं ।क्योंकि उसके साथ आनंद का कलरव उत्सव, प्रमोद और प्रेम का संगीत यह तीनों मिले रहते हैं। तभी उसकी कर्कश्ता समीपस्थ लोगों को भी कटु नहीं प्रतीत होती और दूरस्थ लोगों के लिए तो वह अत्यंत मधुर बन जाती है।



प्रश्न – 6) असली वस्तु है हेट, खूटी नहीं लेखक ने ऐसा क्यों कहा है?

उत्तर – असली वस्तु हेट है ना कि खूंटी। यही अवस्था साहित्य रचना में भी होती हैं। अर्थात मन के भाव ही असली वस्तु होते हैं। विषय अथवा शीर्षक नहीं। तात्पर्य यह है कि यदि हृदय में भाव एवं विचार हो तो किसी भी विषय पर लिखा जा सकता है।

प्रस्तुत गद्यांश में हेड का उदाहरण मनोभावों के लिए दिया गया है और खूंटी का विषय के लिए। गार्डिनर महोदय के अनुसार जिस प्रकार मुख्य वस्तु हेट होती है खूंटी नहीं उसी प्रकार मन के भवविचार मुख्य है, विषय नही। आशिया यह है कि यदि मन में भाव एवं विचार हो तो किसी भी विषय पर लिखा जा सकता है।

विशेष मानसिक स्थिति में व्यक्ति के मन में उमंग उठती है हदय में स्फूर्ति आती है और मस्तिष्क में कुछ ऐसा आवेग उत्पन्न होता है कि व्यक्ति उसे अभिव्यक्ति देने के लिए लिखने बैठ जाता है

 Assignment 5 Class 12th Hindi Pdf Download करे


प्यारे छात्रों assignment 5 class 12th hindi pdf download करने के लिए आपको दिए गए लिंक ( Download Pdf) पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही assignment 5 class 12th hindi pdf का पूरा उत्तर पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा।


Assignment 5 Class 12th Physics Pdf 

 [ Download Pdf]



CG Board Assignment 5 Class 12th 2021 के अंक परीक्षा में जुड़ेंगे या नही:

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा असाइनमेंट 5 कक्षा बारहवीं माह दिसंबर जारी कर दिए गए हैं। cg board assignment 5 class 12th hindi pdf के नंबर इस वर्ष परीक्षा परिणाम में जुड़ सकते हैं ।इसलिए सभी छात्रों को सभी असाइनमेंट जमा करनी जरूरी है।



CG board Biology Assignment 5 December solution PDF


CG Board Exam 2022 Time Table – पढ़ने के लिए क्लिक करे [ Click Here

  

Hindi Assignment 5 class 12th hindi –

पूरे अंक के लिए ऐसे लिखे असाइनमेंट उत्तर


बच्चों अगर आप hindi assignment 5 class 12th december मैं 20 में से 20 अंक लाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। क्योंकि हम cg board assignment 5 class 12th hindi pdf solution के साथ-साथ आपको टिप्स भी बताएंगे जिनसे आप assignment 5 12th class hindi pdf download करके पूरे 20 अंक ला सकते हैं।


भूगोल ( Geography) Assignment 5 Class 12th Solution pdf

CGBSE Assignment 5 Class 12th Hindi PDF- असाइनमेंट लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान


1) सीजी बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा बारहवीं हिंदी लिखने के लिए आप प्रोजेक्ट फाइल या A4 size sheet का उपयोग करे।

2) cg board assignment 5 class 12th hindi pdf का पहला पेज बनाना जरूरी है। ज्यादातर बच्चे असल में बनाते समय पहला पेज नहीं बनाते जिससे उनके नंबर कट जाते हैं। असाइनमेंट के पहले पेज में आपको अपना नाम, पिता का नाम ,कक्षा , रोल नंबर, विषय अध्यापक का नाम आदि लिखना होता है।

3) assignment 5 class 12th hindi लिखते समय शब्द सीमा का भी ध्यान रखें। अगर आप कम या ज्यादा उत्तर लिखेंगे तो आपके अंक कट भी सकते हैं। इसलिए जितनी शब्दों का प्रश्न पूछा गया उतना ही उत्तर लिखिए।

4) Diagram ( चित्र) हमेशा पेंसिल से बनाए:
सीजी बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा बारहवीं में जिन प्रश्नों में आपसे चित्र (डायग्राम) बनाने के लिए कहा गया है उसमें चित्र जरूर बनाएं । चित्र बनाने के लिए हमेशा पेंसिल का उपयोग करें ।कभी भी चित्र पेन से ना बनाएं।

5) असाइनमेंट में उत्तर को हमेशा हेडिंग डाल कर लिखें:
Cg board assignment 5 class 12th hindi pdf के ऊपर लिखते समय हमेशा हेडिंग का उपयोग करें। हेडिंग हमेशा काले पेन से लिखे । हेडिंग या पॉइंट बनाकर उत्तर लिखने से आपको असाइनमेंट में ज्यादा नंबर मिलेंगे।

6) hindi assignment 5 class 12th december उत्तर लिखते समय ध्यान रखें कि असाइनमेंट में मात्रा की गलती ना हो। कोशिश करें कि असाइनमेंट में उत्तर साफ-सुथरे लिखे।


Class 12th All subjects Assignment PDF link
( कक्षा 12वी दिसंबर माह असाइनमेंट pdf लिंक नीचे दिए गए हैं)



Hindi Assignment 5 class 12th 2021
{ कक्षा 12वीं हिंदी असाइनमेंट दिसंबर उत्तर}
[ Download PDF]

English Assignment 5 class 12th 2021
{कक्षा 12वीं अंग्रेजी असाइनमेंट उत्तर दिसंबर}

Physics Assignment 5 Class 12th 2021
{कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र असाइनमेंट दिसंबर}

Rajniti Vigyan Assignment 5 Class 12th Solution 
कक्षा 12 राजनीति विज्ञान दिसम्बर असाइनमेंट उत्तर 


Maths Assignment 5 class 12th 2021 
{कक्षा बारहवीं गणित असाइनमेंट उत्तर दिसंबर}

Chemistry Assignment 5 class 12th 2021
{ कक्षा बारहवीं रसायन शास्त्र असाइनमेंट उत्तर}

History Assignment 5 class 12th solution 
{कक्षा बारहवीं इतिहास दिसंबर असाइनमेंट उत्तर}
[ Download PDF]

Economics Assignment 5 class 12 solution
{कक्षा बारहवीं अर्थशास्त्र असाइनमेंट उत्तर दिसंबर}

Geography Assignment 5 class 12 solution
{कक्षा बारहवीं भूगोल दिसंबर असाइनमेंट उत्तर}

Biology Assignment 5 Class 12 Solution
{कक्षा बारहवीं जीव विज्ञान दिसंबर असाइनमेंट उत्तर}

Account Assignment 5 class 12 Solution
{ कक्षा बारहवीं लेखाशास्त्र दिसंबर असाइनमेंट उत्तर}
[ Download PDF]

Business Assignment 5 Class 12 solution
{कक्षा बारहवीं व्यवसाय अध्ययन दिसंबर असाइनमेंट}
[ Download PDF]



CG Board Exam 2022 Time Table Class 12 
New Update

[ Click here]


CG Board Class 12th Blueprint 2022 PDF Download करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे

[ Download PDF]


प्यारे छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से असाइनमेंट में काफी मदद मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपको कोई भी doubt है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 Cg board exam 2022 news पाने के लिए हमारी वेबसाइट hcwriting.com पर visit करते रहें। नोटिफिकेशन ऑन कर ले । ताकि सीजी बोर्ड की सभी अपडेट आप तक पहुंच सके।


दोस्तो CG Board 12th assignment 2021, class 12th Sample Paper , Model Paper, Question Paper सभी आपको हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसे आप आसानी से PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और इससे छात्रों की बोर्ड परीक्षा 2022 में भी मदद मिलेगी।

CG board Exam News 2021 पाने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

You Tube Channel Link


Thanks for visiting our website & Stay connected 

Leave a Comment