CGBSE 10th 12th Rechecking Retotaling, Answersheet Copy 2022 Last Date

Table of Contents

छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी 2022 को लेकर आदेश जारी : CG Board 10th 12th Retotaling, Rechecking ,Answersheet Copy Date जारी: 31 मई 2022 तक छात्र के सकते हैं आवेदन:-


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि जो भी छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वह रिचेकिंग रिटोटलिंग या फिर अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी कैसे प्राप्त कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्र पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन ,उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

CG Board 10th 12th Supplymentary Exam 2022 Date Apply Online – Click Here

CG Board 12th Chemistry Supplymentry Question Paper 2022Click Here

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वी भौतिक विज्ञान सप्लीमेंट्री पेपर 2022 के लिए क्लिक करें

CG Board 10th 12th Merit List 2022- मेरिट लिस्ट 2022 के लिए यहा क्लिक करें


CGBSE 10th 12th Retotaling / Rechecking/Answersheet Copy 2022 Fees – पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी 2022 कितनी लगेगी फीस :-


सभी छात्रों के मन में रिचेकिंग, रिटोटलिंग की फीस को लेकर शंका होगी तो हम आपको बता देते हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड मंडल ने पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए फीस निर्धारित कर दी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए फीस एक ही होगी।


CG Board 10th 12th Retotaling Fees 2022:
यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की रिटोटलिंग यानी कि  पुनर्गणना करवाना चाहता है तो इसके लिए ₹100 प्रति विषय फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की कॉपी की रिटोटलिंग के लिए ₹100 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय में रिटोटलिंग /Retotaling कराना चाहता है तो उसे ₹200 देने होंगे।


CG Board 10th 12th Rechecking Fees 2022:
यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की रिचेकिंग यानी कि  पुनर्गणना करवाना चाहता है तो इसके लिए ₹500 प्रति विषय ( 500 Rs Per Subject )फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की कॉपी की रिचेकिंग के लिए ₹500 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय में Rechecking/ पुनर्मूल्यांकन कराना चाहता है तो उसे 1000 रुपए देने होंगे।

CG Board 10th 12th Answersheet Copy Fees 2022: उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति ( फोटोकॉपी) के लिए फीस 
यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की छायाप्रति यानी कि  फोटोकॉपी निकलवाना चाहता है तो इसके लिए ₹500 प्रति विषय ( 500 Rs Per Subject )फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी की  के लिए ₹500 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय की आंसरशीट की  Photocopy निकलवाना चाहता है तो उसे 1000 रुपए देने होंगे।

CG Board 10th Result 2022 Link – Click Here

CG Board 12th Result 2022 Link – Click Here

छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी 2022 – कब तक कर सकते हैं आवेदनRetotaling / Rechecking / Answersheet Copy Last Date :-


छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर अभ्यर्थी उपरोक्त में से किसी एक या दो या तीनों प्रक्रिया हेतु आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रारूप मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से प्राप्त किये जा सकते है, जिसे भरकर निर्धारित शुल्क के साथ अग्रेषण संस्था में जमा किया जा सकता हैं।
उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन के लिए पृथक से 15 दिवस का समय नहीं दिया जावेगा, परीक्षाफल घोषित दिनांक से 15 दिवस के अंदर ही किसी एक/दोनों/तीनों प्रक्रिया हेतु एक ही साथ आवेदन करना होगा।

10वी 12वी पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय की प्रक्रिया ( Retotaling & Rechecking 2022 Process )


मण्डल विनियम के प्रावधान एवं समय-समय पर मण्डल की समितियों द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय की प्रक्रिया निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:
पुनर्गणना हेतु प्रति विषय रू.100/- पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति विषय रू. 500/- एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु प्रति विषय रू. 500/- शुल्क निर्धारित है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर अभ्यर्थी उपरोक्त में से किसी एक या दो या तीनों प्रक्रिया हेतु आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रारूप मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से प्राप्त किये जा सकते है, जिसे भरकर निर्धारित शुल्क के साथ अग्रेषण संस्था में जमा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी मण्डल की वेबसाईट पर स्वयं आनलाईन आवेदन भी कर सकता है।


How to apply Online for CG Board Rechecking / Revaluation 2022छत्तीसगढ़ पुनर्मूल्यांकन 2022 के लिए कैसे आवेदन करें:-


Step 1- सभी नियमित और निजी उम्मीदवार cgbse.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step 2- परिणाम के पुन: सत्यापन के लिए 10वी 12वीं रीचेकिंग फॉर्म 2022 खोजें और लिंक के साथ आगे बढ़ें
Step 3- अब आपने पुनर्मूल्यांकन का आधिकारिक वेब पेज देखा है, छात्र के पूर्ण विवरण जैसे छात्र का नाम, कॉलेज विवरण, परीक्षा रोल नंबर, रोल कोड और आदि के साथ फॉर्म को पूरा करें।
Step-4 सबमिट करने से पहले अपने दर्ज किए गए विवरणों को ध्यान से देखें
Step 5- अब आपने शुल्क का भुगतान करने के लिए पुनर्निर्देशित किया है।
Step- 6 एक बार सफलतापूर्वक भुगतान पूरा हो जाने पर आपको स्क्रीन पर आईडी नंबर के साथ संदर्भ प्रति मिल जाएगी
Step 7 -प्रिंटआउट की एक प्रति लें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वी 12वी पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय की प्रक्रिया -छात्रों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश :-


1. पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा कराया जायेगा तथा दोनों मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा दिये गये अंको के औसत पूर्व में प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि होने पर ही अंकों में वृद्धि मान्य की जायेगी। पुनर्मूल्यांकन में अंकों की कमी होने पर अंक घटाये नहीं जायेंगे अर्थात् पूर्व के अंक यथावत् रहेंगे।


2. पुनर्गणना के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि पुनर्गणना में अभ्यर्थियों के अंकों में कमी एवं वृद्धि दोनों मान्य की जावेगी अर्थात एक अंक की भी कमी / वृद्धि मान्य की जायेगी। 


3. पूरक / अनुत्तीर्ण वाले अभ्यर्थियों के पुनर्मूल्यांकन उपरांत किसी विषय में 10 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों की वृद्धि होती है, और परीक्षाफल में कोई परिर्वतन नहीं होता है, तो अंक वृद्धि मान्य नहीं की जावेगी अर्थात् ऐसे अभ्यर्थियों को नवीन अंकसूची प्रदाय नहीं की जावेगी। 


4. पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु जमा की गई शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जायेगी।


5. पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन के अंतर्गत अंकों में कमी / वृद्धि मान्य किये जाने पर संशोधित अंकसूची जारी की जायेगी। मण्डल द्वारा संशोधित अंक सूची नियमित अभ्यर्थी की स्थिति में संबंधित शाला को तथा स्वाध्यायी अभ्यर्थी की स्थिति में अग्रेषण संस्था को प्रेषित की जायेगी। अभ्यर्थी संबंधित संस्था में पुरानी अंकसूची जमा कर संस्था के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित संशोधित अंकसूची प्राप्त कर सकेगा।


छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी 2022 को लेकर आदेश जारी – पूरा पढ़ें

Leave a Comment