Corruption Free India For Developed Nation Essay in Hindi

Corruption Free India For Developed Nation Essay In Hindi : Today we share a long and short essay on Corruption Free India for a developed nation in 600 words. Find below a long essay on corruption free India for developed nation with a word limit of 600. Also, we have provided a similar essay on corruption free India for a developed nation with a word limit of 1000. Both of these essays can be used by school children and college students for various purposes like essay writing, assignments, tests and project work.

Corruption Free India For Developed Nation Essay in Hindi

India faces the problem of corruption at various levels. This problem is eating our country internally. It is time each one of us must realize the negative impact of corruption on our country and contribute our bit to make our country corruption free. It is often said that Indian politicians are corrupt but that is not the only arena where corruption lies. Corruption lies in every sector and it is ruining our country.

Essay on Corruption Free India for a Developed Nation Essay in Hindi

The essays have been written in simple English to make them easily memorable and presentable on need. After going through the essays you will know about the status of corruption in India; its impact on the society and nation’s growth; laws against corruption and what could be done to eliminate it.

You can use these corruption free India for a developed nation essay in your school/college events of essay writing, debates or speech giving.

Find below a 600-word long essay on corruption free India for a developed nation is helpful for students of classes 6, 7, 8, 9 and 10, 11th and 12th.

Let’s Start….

Corruption Free India for a Developed Nation Essay in Hindi

भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत हिंदी निबंध

“जन जन का यही है नारा , भ्रष्टाचार मुक्त हो भारत हमारा”

भूमिका :-

भारत विभिन्न स्तरो पर भ्रष्टाचार की समस्या का सामना करता है। यह समस्या हमारे देश को आंतरिक रूप से खा रही है। यही सही समय है जब हममे से प्रत्येक को हमारे देश पर भ्रष्टाचार के नाकारात्मक प्रभाव का अहसास होना चाहिए। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमे सबसे पहले भ्रष्टाचार की जडो को खत्म करना होगा।

भ्रष्टाचार का अर्थ:

भ्रष्टाचार का अर्थ भ्रष्ट आचरण से लिया जाता है। यह वह स्थिति है जिसमे अधिकारी तथा कर्मचारी विहित कर्तव्यो का पालन निष्ठापूर्वक, भली भाँति और समय पर नही करते बल्कि मनमाने ढंग से, विलंब से अनुचित रूप से करते है। भ्रष्टाचार सदैव किसी सदैव स्पष्ट अथवा अस्पष्ट लाभ के लिए कानून तथा समाज के विरोध मे किया जाने वाला कार्य है।

Also Read:-

भ्रष्टाचार के भारत पर प्रभाव :

भ्रष्टाचार के दुष्परिणामो पर निगाह डाली जाए तो यह अत्यंत भयावह और डरावने लगते है। इस व्यवस्था से उपजने वाले भारत मे परिणाम निम्नलिखित है।

1) सार्वजनिक निर्माण कार्यों का स्तर घटिया होता है तथा अनेक बार ये कार्य केवल कागजो पर ही होकर रह जाते है।

2) योग्य और निष्ठावान व्यक्तियो को समुचित अवस्तर नही मिल पाते है।

3) गरीब व्यक्तियो के जीवन जीने के प्राकृतिक अधिकारों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। 

4) समाज मे आर्थिक विषमता पनपती है। इससे गरीबी व अमीरी की खाई चौड़ी होती है। 

5) काले धन का अम्बार लगता है। इस कारण देश की अर्थव्यवस्था पंगू बन जाती है। 

6) बेरोजगारी को बढ़ावा मिलता है। आम आदमी का सरकारी तंत्र पर विश्वास घटता है इससे जनहित के मुद्दो पर लोगो मे असंतोष फैलता है|

भ्रष्टाचार मुकत व विकसित भारत कैसे बनाए :

भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी कडे कानून व नियम बनाकर उस पर स्वयं व जनता को अमल करना होगा। भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उपाय इस प्रकार है :

1)संसद व राज्य विधायिका द्वारा त्वरित गति से कार्य करने वाला कानून बनाये जाए। इंटरनेट के माध्यम से हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की जरूरत।

2) उन सभी लोगो पर सख्त कार्रवाई करे जो देश-विदेश से भ्रष्टाचार मे सहायता प्रदान करते है।

3) लोगो को सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए।

4) सार्वजनिक महत्व के पदों पर संदिग्ध आचरण वाले लोक सेवको को पदस्थापित नही किया जाना चाहिए।

5) राजनीतिक दलो को मिलने वाले चंदे की पूरी तरह जांच पड़ताल की जानी चाहिए। 

5) विमुद्रीकरण प्रक्रिया में काला धन बाहर लाया जाना चाहिए।

भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत निष्कर्ष :

इस समस्या का एकमात्र समाधान किया जाना चाहिए कि हमारे सभी नेता तथा उच्च पदाधिकारी अपने पदो का सदुपयोग जनता के कल्याण मे करे। अन्यथा व दिन दूर नही जब हमारी एकता, अखंडता, राष्ट्रीयता और स्वतंत्रता समाप्त हो जाएगी। हमे इसका खुलकर विरोध करना चाहिए ताकि हमारा देश उन्नतिशील और विकसित बन सके।

Also Read:-

Students in school, are often asked to write  Corruption Free India for a developed nation essay in hindi 600 words, Corruption Free India for Developed Nation Essay. We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article on Corruption Free India for a developed nation, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject.

Leave a Comment