CGPSC Triteey Chaturth Shreni Bharti 2023-1280 पदो पर भर्ती जल्दी करे आवेदन 

CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 : दोस्तो अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य से है और CG Government Job 2023 की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आप के लिए ही है। 8वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग में CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 प्रकाशित की गई हैं। जो भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट नौकरी के इच्छुक हैं तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूलनिवासी है वे छत्तीसगढ़ सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर CG Sarkari Naukri 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको CG Govt Job lastest Vacancies 8th, 10th, 12th pass से संबंधित जानकारी मिलेगी। CG job vacancies 2023 latest खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर visit करते रहें। 

CGPSC तृतीय श्रेणी भर्ती Bharti 2023 Notification

संस्था का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नामसहायक ग्रेड-03,
प्रयोगशाला और चपरासी,
चौकीदार, स्वीपर, स्वच्छक
पदों की संख्या1280
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडआनलाइन फॉर्म
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ रायपुर

India post gds recruitment 2023 : 30,000 नौकरी जल्द करे आवेदन

CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 Education Qualification

शैक्षणिक योग्यताएं: जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ तृतीय चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्था व विश्वविद्यालय से 10वीं 12वीं व समक्ष योग्यता होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ नौकरी विभाग की ओर से हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है। इसलिए CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पद पर अप्लाई कर सकते हैं। CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Vacancy 2023

CGPSC Triteey avm Chaturth Shreni 2023 Age Limit

CGPSC तृतीय श्रेणी भर्ती Bharti 2023 के लिए उम्र सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं।

CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Vacancy 2023 जरूरी दस्तावेज की सूची 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / फॉर्म भरते समय एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों  की मूलप्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

  • 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची
  • समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अनुभव का प्रमाण पत्र यदि जरुरत हो तो
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  • नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सके

Steps to apply for CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 

Cgpsc तृतीय चतुर्थी श्रेणी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें :  इस CGPSC तृतीय श्रेणी जॉब वैकैंसी 2023 हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

1.इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।

2. अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक नीचे तालिका में दी है।

3. वेबसाइट के होम पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जिनमे से आपको Recruitment बटन पर क्लिक करना होगा।

4. एक नई पेज खुलेगा जहा पर CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023 लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

5. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।

6. आवेदन फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें।

7. ततपश्चात अभ्यर्थी को अपनी फोटो व सिग्नेचर कर के अपलोड करने हैं।

8. आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है।

9. अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर के Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रखले।

CGPSC Triteey-Chaturth Shreni Bharti 2023  apply date

Start DateSeptember 2023
Last DateAvailable soon

CGPSC तृतीय श्रेणी भर्ती 2023 important link 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी Psc.cg.gov.in
आवेदन फॉर्म क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

आवश्यक निर्देश : CGPSC तृतीय श्रेणी भर्ती 2023 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF  पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Leave a Comment