CG College Admission 2022-23| ये चाहिए जरूरी Documents

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको CG College Admission 2022-23 छत्तीसगढ़ के समस्त यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होगी और एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसकी जानकारी प्रदान करने वाले हैं आप इस आर्टिकल में CG BA, Bsc, Bcom ,BCA ,Regular UG, PG , एवं समस्त रेगुलर पोस्टग्रेजुएट, एमएससी एमएम ए पीजीडीसीए डीसीए आदि के कोर्स के एडमिशन कब से शुरू होंगे इसकी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए गा इस पर आपको समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी

CG College Admission 2022-23 

छत्तीसगढ़ के समस्त यूनिवर्सिटी जैसे बिलासपुर यूनिवर्सिटी रविशंकर यूनिवर्सिटी दुर्ग यूनिवर्सिटी बस्तर यूनिवर्सिटी, एवं अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया Chhattisgarh College Admission Form 2022 जून माह के 16 तारीख से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी में नए सत्र की शुरुआत 16 जून माह से हो रही है इसके लिए छत्तीसगढ़ हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ( CG Higher Education Department ) की तरफ से दिशा निर्देश बहुत जल्द जारी होंगे उसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

CG College Admission 2022 Document List

छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन 2022 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे आइए जानते है

(1)दसवीं,बारहवीं अंकसूची की फोटो कापी

(2) स्थांनतरण प्रमाण पत्र

(3)जाति व निवास प्रमाण पत्र ओरिजनल

(4) आधार कार्ड की फोटोकापी

(5) चरित्र प्रमाण पत्र

(6) माइग्रेशन सर्टिफिकेट

(7) आय प्रमाण पत्र

(8) मूल निवास प्रमाण पत्र

Also Read :-

छात्रों के सामने 10 कॉलेजों का होगा विकल्प

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का एडमिशन पोर्टल 16 जून से खुल रहा है। इससे बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विवि ने गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार एक विद्यार्थी के पास 10 महाविद्यालयों का विकल्प होगा। अपनी प्राथमिकता के आधार कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। उन्हें एक से अधिक कॉलेजों के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

CG Board Rechecking , Revaluation Result 2022 

पुनर्गणना और पुर्नमूल्यांकन के नतीजे जारी – जो छात्र अपनी 12वीं कक्षा के नतीजे से असंतुष्ट हैं और उन्होंने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है, तो उन्हें परिणाम घोषित के बाद महाविद्यालयों में सीटें रिक्त होने पर प्रवेश दिया जाएगा।इसी तरह अन्य कक्षाओं में विधि संकाय को छोड़कर पुनर्गणना और पुर्नमूल्यांकन के नतीजे जारी होने के 15 दिन के भीतर प्रवेश लेना होगा। उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विधि संकाय में मेरिट का नियम लागू रहेगा।

CG College Admission 2022 Last Date:

शासन के आदेशानुसार प्रथम वर्ष में 12वीं पास विद्यार्थियों को 16 जून से 16 अगस्त 2022 तक और 26 अगस्त तक कुलपति की अनुमति से प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन इससे ऊपर की कक्षाओं यानी प्रीवियस फाइनल की कक्षाओं में 15 जुलाई तक या फिर नतीजे घोषित होने के 10 दिन बाद तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान ऑफलाइन पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। प्रवेश लेने पर यूनिवर्सिटी निर्णय करेगी।

  • CGBSE 12th English Supplymentry Question Paper 2022
  • CGBSE 10th 12th Rechecking Retotaling, Answersheet Copy 2022 Last Date

Chhattisgarh College Admission 2022 Process 

सूत्रों के अनुसार छात्रों को अपनी पसंद के 10 कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर छात्रों को इन पाच संस्थानों का चयन करना होगा। छात्रों को इन कॉलेजों के लिए अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करेंगे। एक ही आवदेन में उन्हें अपनी पसंद के सभी 10 कॉलेज प्राथमिकता के क्रम में दशाने होंगे। छात्र द्वारा जिस महाविद्यालय के लिए आवेदन किया जाएगा, उस संस्थान को आवेदन हस्तांतरित किए जाएंगे। महाविद्यालय मेरिट व अन्य अधिमार के आधार पर छात्रों को सीट प्रदान करेगे।

कॉमर्स, आर्ट्स वाले साइंस में नहीं ले सकेंगे प्रवेश

जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा कॉमर्स या फिर कला विषय लेकर पास किया है, उन्हें बीकॉम और बीए में ही प्रवेश दिया जाएगा। वह बीएससी गणित या जीव विज्ञान के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। यानी विज्ञान संकाय में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछली कक्षा के आधार पर ही आगे की कक्षाओं यानी प्रथम वर्ष के आधार पर द्वितीय वर्ष में और द्वितीय वर्ष के आधार पर अंतिम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

दोस्तो छत्तीसगढ़ बोर्ड , कॉलेज, परीक्षा ,जॉब, परिणाम से जुड़ी हुई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट  hcwriting.com पर विजिट करते रहिए। छत्तीसगढ़ से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें ले।

Leave a Comment