मेरा जिला मेरा अभिमान हिंदी निबंध | Mera Jila Mera Abhiman Par Nibandh

हेलो दोस्तो आज के लेख में हम मेरा जिला मेरा अभिमान पर निबंध ( Essay on mera jila mera abhiman ) उपलब्ध कराएंगे। जैसा की आप जानते हैं कि सवाई माधोपुर की अखिल भारतीय सह संयोजक अर्चना मीणा द्वारा विषय मेरा जिला मेरा अभिमान पर निबंध प्रतियोगिता कराई जा रही हैं। अगर आप मेरा जिला मेरा अभिमान हिंदी निबंध प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए मेरा जिला मेरा अभिमान पर हिंदी निबंध लेकर आए हैं जिसे आप निबंध प्रतियोगिता में लिखकर इनाम जीत सकते हैं।

मेरा जिला मेरा अभिमान पर निबंध :-

भारत अभियान की अखिल भारतीय सह संयोजक अर्चना मीणा द्वारा अपने जिले को सवाई माधोपुर को हर तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इनमे से एक हैं स्वाई मधेपुर के युवाओं के लिए मेरा जिला मेरा अभिमान ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता । इस प्रतियोगिता में दो वर्ग होंगे, जूनियर समूह (17 से 20 आयु वर्ग) और वरिष्ठ समूह (21 से 23 आयु वर्ग)। हिंदी भाषा में न्यूनतम 500 और अधिकतम 700 शब्द और स्वयं की लिखावट में लिखा गया निबंध मान्य होगा। 

Read more