CG Board Rechecking Form Link 2022 { Online Apply Here }

Table of Contents

CG Board 10th 12th Rechecking Form Link 2022 : सीजी बोर्ड रिचेकिंग का फॉर्म कैसे भरे 


प्रिय विद्यार्थी आज की पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड रिचेकिंग फॉर्म कैसे भरे 2022 ( CG Board Rechecking Form Kese Bhare 2022) के बारे में बताएंगे। अगर आप 10वी 12वी रिचेकिंग प्रक्रिया 2022 ( CG Board Rechecking Process 2022 ) के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और छत्तीसगढ़ बोर्ड से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए Notification को ऑन कर ले और हमारी वेबसाइट  www.hcwriting.com पर visit करते रहें।


CG Board Rechecking Form Last Date 2022: छत्तीसगढ़ 10वी 12वी पुनर्मूल्यांकन आवेदन की अंतिम तिथि जारी 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी 10वी 12वी पुनर्मूल्यांकन आवेदन ( CG Board Rechecking Form Date  2022 ) के ऑनलाइन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की तिथि 31 मई 2022 तक हैं। जो भी छात्र CGBSE Rechecking 2022 करना चाहते हैं उन्हें 31 मई से पहले आवेदन करना होगा। समय निकलने के बाद में बोर्ड द्वारा कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

CG Board Rechecking Fees 2022 : छत्तीसगढ़ 10वी 12वी रिचेकिंग फीस कितनी लगेगी


1. पुनर्गणना हेतु प्रति विषय रू.100/- पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति विषय रू. 500/- एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु प्रति विषय रू. 500/- शुल्क निर्धारित है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर अभ्यर्थी उपरोक्त में से किसी एक या दो या तीनों प्रक्रिया हेतु आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रारूप मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से प्राप्त किये जा सकते है, जिसे भरकर निर्धारित शुल्क के साथ अग्रेषण संस्था में जमा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी मण्डल की वेबसाईट पर स्वयं आनलाईन आवेदन भी कर सकता है।


CG Board 10th 12th Retotaling Fees 2022:


यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की रिटोटलिंग यानी कि  पुनर्गणना करवाना चाहता है तो इसके लिए ₹100 प्रति विषय फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की कॉपी की रिटोटलिंग के लिए ₹100 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय में रिटोटलिंग /Retotaling कराना चाहता है तो उसे ₹200 देने होंगे।


CG Board 10th 12th Rechecking Fees 2022:


यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की रिचेकिंग यानी कि  पुनर्गणना करवाना चाहता है तो इसके लिए ₹500 प्रति विषय ( 500 Rs Per Subject )फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की कॉपी की रिचेकिंग के लिए ₹500 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय में Rechecking/ पुनर्मूल्यांकन कराना चाहता है तो उसे 1000 रुपए देने होंगे।

CG Board 10th 12th Answersheet Copy Fees 2022: उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति ( फोटोकॉपी) के लिए फीस 


यदि कोई छात्र अपनी आंसर शीट की छायाप्रति यानी कि  फोटोकॉपी निकलवाना चाहता है तो इसके लिए ₹500 प्रति विषय ( 500 Rs Per Subject )फीस निर्धारित की गई है। यानी कि एक सब्जेक्ट की उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी की  के लिए ₹500 फीस देनी होगी। यदि कोई छात्र दो विषय की आंसरशीट की  Photocopy निकलवाना चाहता है तो उसे 1000 रुपए देने होंगे।


CGBSE Rechecking Form Link 2022 : सीजी बोर्ड पुनर्मूल्यांकन फॉर्म लिंक 2022

 दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चौकी 14 मई को वार्षिक परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है अब ऐसे में बहुत सारे छात्र की पूरक आ गई है और बहुत से छात्र रिचेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है नीचे आपको एक लिंक CG Board Rechecking Form Link 2022 दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं बस आपको CGBSE Rechecking Process 2022 के लिए बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

इन्हे भी पढे :-

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वी भौतिक विज्ञान सप्लीमेंट्री पेपर 2022 के लिए क्लिक करें

CG Board 12th Hindi Supplymentary Paper 2022 – Click Here 

CG Board 12th English Supplymentary Paper 2022 – Click Here 

CG Board 10th 12th Supplymentary Exam 2022 Date Apply Online – Click Here

CG Board 12th Chemistry Supplymentry Question Paper 2022Click Here

CGBSE 10th 12th Rechecking Retotaling, Answersheet Copy 2022 Last Date – Click Here


How To Apply For CGBSE 10th 12th  Rechecking Form 2022 Online Link : छात्र रिचेकिंग प्रक्रिया के लिए से ऐसे करे आवेदन  


1. मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में Click for Result and RT / RV / PC Application पर click करना होगा।


2 रोल नंबर एवं कैप्चा प्रविष्ट करने के बाद SUBMIT बटन पर click करना होगा। 


3. परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम दिखाई देगा, परीक्षा परिणाम में दिए गए CLICK for RT/RV/PC बटन को click करना होगा । 


4. परीक्षार्थी को RT/RV/PC का ऑनलाइन आवेदन, स्क्रीन पर दिखाई देगा।


5. परीक्षार्थी विषयों एवं RT/RV/PC के विकल्प का चयन करना होगा।


6. इसके बाद परीक्षार्थी को अपना पता एवं मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर SAVE बटन पर click करना होगा।


7. परीक्षार्थी द्वारा समस्त जानकारी सेव करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का Preview दिखाई देगा, जिसमें परीक्षार्थी अपने द्वारा ऑनलाइन जानकारी का पुनः अवलोकन कर सकेगा. जानकारी सही होने पर CONFIRM बटन पर click कर ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करेगा।


8. यदि जानकारी में सुधार करना हो तो CONFIRM करने के पूर्व BACK बटन पर dick कर आवश्यकता अनुसार सुधार कर UPDATE बटन पर click करने के बाद ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करेगा।


 9. परीक्षार्थी द्वारा CONFIRM बटन पर click करने के बाद आवेदन पत्र में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकेगा।


10. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ऑनलाइन किये गए आवेदन की प्रति मुद्रण किया जा सकेगा, जिसे परीक्षार्थी द्वारा सुरक्षित रखा जाना होगा।


10वी 12वी पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की फोटोकापी  2022 के संबंध में छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी आदेश 

इन्हे भी पढ़े


CG Board 10th 12th Merit List 2022- Click Here ( 10वी 12वी मेरिट लिस्ट 2022 के लिए क्लिक करें)


CG Board 10th Result Link 2022- Click Here


CG Board 12th Result Link 2022- Click Here


पढ़ाई के साथ नौकरी करने के लिए क्लिक करें – Click Here


10वी 12वी के बाद जॉब करने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment